2 crore 64 lakh cash seized in Durg of Chhattisgarh: दुर्ग में लोकसभा चुनाव से पहले दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो संदिग्ध गाड़ियों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. साथ ही 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यह मामला भट्टी थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने घटना की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है.
जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के भिलाई स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सेक्टर वन भिलाई शाखा के सामने देर रात पुलिस ने दो संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान गाड़ियों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये कैश बरामद किया गया. पुलिस ने करोड़ों रुपये के साथ सेक्टर वन के विशाल कुमार साहू और दो अन्य को हिरासत में लिया है.
करोड़ों रुपए कैश मिलने के बाद दुर्ग पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है. जिसके बाद अब आईटी विभाग के अधिकारी हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ करने में जुटे हैं. यह कार्रवाई भट्टी थाना पुलिस और एसीसीयू की टीम ने की है.