Arun Sao statement on Chhattisgarh 11 Lok Sabha seat BJP candidates: लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बीजेपी हमेशा नये लोगों को मौका देती रही है. पार्टी चुनाव जीतने में सक्षम उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बीजेपी हर चुनाव को गंभीरता से लेती है. विधानसभा चुनाव की मतगणना खत्म होते ही बीजेपी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. लोकसभा चुनाव के लिए एक क्लस्टर बनाया गया है. लोकसभा का सहप्रभारी नियुक्त किया गया है. बैठकें शुरू हो गई हैं. बीजेपी 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतने की तैयारी में जुटी है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं को एक-एक दिन क्लस्टर में रहना है. आने वाले समय में वह आ जायेंगे. शराब और कोयला घोटाले पर ईडी की एफआईआर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये एक कानूनी प्रक्रिया है. ईडी ने विस्तृत जांच की है, जिसके बाद यह एफआईआर दर्ज की गई है.
इसके साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाएगी. छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी नहीं बदलनी चाहिए, संस्कृति ही सभ्यता है, इस पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। इस संबंध में सरकार धर्मांतरण रोकने के लिए हर उपाय करेगी.