पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होना है. जिसके लिए चुनावी बयार बहने लगी है. चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इसी कड़ी में पूर्व पीएम Nawaz Sharif की अगुआई वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज भी चुनावी मैदान में उतर गई है.
वहीं, उससे पहले Nawaz Sharif अचानक यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल पाकिस्तान के कई इंटरनेट यूजर्स ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जब पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे, तो उन्होंने एक लाख रुपए कीमत वाली पाकिस्तानी गुची (Gucci) की हैट यानी टोपी पहनी हुई थी.
इस रैली की खास बात सिर्फ नवाज की टोपी की कीमत ही नहीं थी, बल्कि कुछ यूजर्स ने बताया कि टोपी पर जो स्ट्रिप्स थीं, उसका रंग इमरान खान की पार्टी पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के जैसा है.
नवाज शरीफ की टोपी की कीमत को सही साबित करने के लिए इंटरनेट यूजर्स ने इनवॉइस और रसीदों का पुलिंदा तक पेश कर दिया. Nawaz Sharif की कथित एक लाख पाकिस्तानी रुपए की टोपी पर विवाद ऐसे वक्त पर हुआ है, जब देश में महंगाई सातवें आसमान पर है और ईंधन से लेकर बिजली तक की कीमतें आम आदमी की जेब से बाहर हो गई हैं.
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान कोरोना महामारी के बाद तेजी से रिकवरी कर रहा था. लेकिन वित्तीय असंतुलन के कारण वित्त वर्ष 2023 में इसमें रोड़ा अटक गया. इसके बाद तो पाकिस्तान की स्थिति और बदतर होती चली गई. उसे अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर एक के बाद एक कई झटके लगे.
काबू से बाहर महंगाई, बढ़ता कर्ज, गिरती मुद्रा, खाली होते विदेशी मुद्रा भंडार, राजनीतिक अस्थिरता और भयानक बाढ़ ने पाकिस्तान के लिए स्थिति और बदतर कर दी. बढ़ती बेरोजगारी और कम होते वेतन ने न सिर्फ गरीबी में इजाफा किया बल्कि आउट ऑफ कंट्रोल महंगाई ने खासकर गरीब लोगों की कमर तोड़कर रख दी.
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के पूर्व पीएम Nawaz Sharif विवादों में फंसे हैं. साल 2023 में लंदन में एक डिपार्टमेंटल स्टोर में शॉपिंग करते वक्त एक पाकिस्तानी महिला ने उनको जमकर सुनाया था. 2024 के आम चुनावों के मद्देनजर पीएमएलएन सुप्रीमो नवाज शरीफ अक्टूबर 2023 में चार साल के निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौट गए. उन्होंने शनिवार को अपनी पार्टी का चुनावी मेनिफेस्टो भी लॉन्च किया था.