Aastha special train canceled: छत्तीसगढ़ के लोगों को अयोध्या ले जाने वाली पहली आस्था एक्सप्रेस 31 जनवरी यानी आज गोंदिया से अयोध्या के लिए रवाना होने वाली थी. इसे अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. अब ट्रेन 4 फरवरी को दुर्ग से अयोध्या के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और अन्य संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य यात्रा करेंगे.
Aastha special train canceled: गोंदिया से चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी को क्यों रद्द की गई, इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं है. रामलला के अलौकिक दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है. इस ट्रेन के अचानक रद्द होने से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के राम भक्तों में निराशा है. आस्था स्पेशल ट्रेन के लिए 1344 यात्रियों ने टिकट भी बुक कराए थे।
बिलासपुर जोन से अयोध्या तक 6 आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया। अब दावा किया जा रहा है कि यह ट्रेन 4 फरवरी को दुर्ग से रवाना होगी. लेकिन रेलवे ने अभी तक इनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है. इसके अलावा किसी भी टिकट रिफंड की घोषणा नहीं की गई है.
Aastha special train canceled: गौरतलब है कि राज्य सरकार ने आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. हालांकि, इस ट्रेन की टिकटिंग और कैटरिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है. आस्था स्पेशल ट्रेन सुबह 10:05 बजे गोंदिया से रवाना होकर 11:01 बजे डोंगरगढ़, 11:25 बजे राजनांदगांव, 12:10 बजे दुर्ग, 13:00 बजे रायपुर रुकते हुए 15 बजे उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। :25 अपराह्न. इसका स्टॉपेज या बोर्डिंग पॉइंट पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी और प्रयागराज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर दिया गया था।