Income Tax Department raids Amarjeet Bhagat house in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है. पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर आईटी की टीम ने छापेमारी की है. इसके साथ ही राजधानी रायपुर, दुर्ग जिले समेत प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी आईटी की छापेमारी चल रही है. आईटी टीम दस्तावेजों को खंगालकर जांच कर रही है। इस छापेमारी से राज्य में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम ने आज तड़के राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी की है. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर और रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर और दफ्तर पर भी आईटी की टीम पहुंची है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमें पूर्व मंत्री भगत के आवास पर पहुंची हैं. सुबह सात बजे करीब 15 अधिकारी अमरजीत के आवास पर पहुंचे. जहां दो टीमें दस्तावेज खंगाल रही हैं।
इन कारोबारियों और बिल्डरों पर आईटी ने छापेमारी की है
वहीं, आईटी टीम ने रायपुर के राजीव नगर में चंद्रभान शेरवानी के साथ लॉ विस्टा सोसायटी में कारोबारी अमर होरा के घर पर भी छापा मारा है. तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. दुर्ग-भिलाई स्थित चौहान ग्रुप के घर और दफ्तर में छापेमारी की गई है.
आईटी टीम ने बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास चौहान एस्टेट पर भी छापेमारी की है. दुर्ग ग्रीन चौक स्थित हनुमंत राइस इंडस्ट्रीज के परिसर में भी आईटी की टीम पहुंची है. साथ ही भिलाई के पंचवटी सोसायटी स्थित मकान नंबर 32/8 निवासी एसके केजरीवाल के घर भी आईटी टीम पहुंची है.
आईटी की छापेमारी कार्रवाई पर बोले गृह मंत्री विजय शर्मा
Income Tax Department raids Amarjeet Bhagat house in Chhattisgarh: राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गरीब लोगों को राशन की जरूरत है. जनता ने बदला लिया है, सरकार इसमें कुछ नहीं बोलेगी.