12 ministers of Chhattisgarh given the responsibility of districts: छत्तीसगढ़ के मंत्रियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी बनाया गया है. डिप्टी सीएम अरुण साव को बिलासपुर, कोरबा और बेमेतरा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा को दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले का प्रभार दिया गया है. यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से जारी किया गया है।
इसके अलावा बीजेपी ने संगठन में 20 नेताओं की नियुक्ति की है. इसमें 12 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं. संजय श्रीवास्तव समेत चार नेताओं को प्रदेश महासचिव बनाया गया है.
इसके अलावा बीजेपी ने अलग-अलग मंडलों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है. प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों में विधायक खुशवंत साहब के पिता बालदास साहब और पद्मश्री डॉ.राधेश्याम बारले को भी शामिल किया गया है.
मंत्रियों को इन जिलों का प्रभार सौंपा गया है.