Alka Lamba Chhattisgarh Visit: महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अलका लांबा आज से पहली बार दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही हैं. वह महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव और न्याय यात्रा के लिए रिचार्ज करेंगी. अलका लांबा राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगी. अलका दोनों दिन अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी.
रविवार सुबह 12 बजे अलका लांबा कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंचेंगी. वह सबसे पहले वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. फिर दोपहर करीब 1 बजे से महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. इस बैठक में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर भी चर्चा होगी.
महिला सम्मेलन 29 जनवरी को धमतरी में
महिला कांग्रेस 29 जनवरी को धमतरी में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसमें अलका लांबा भी शामिल होंगी. वह लोकसभा चुनाव के लिए महिला कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगी.
भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक कर पदाधिकारियों को अहम निर्देश दिये हैं. उन्होंने कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में रायपुर में उनके स्वागत समारोह में शामिल होने की अपील की है.
26-27 जनवरी को मैराथन बैठक भी हुई
26 और 27 जनवरी को रायपुर में कांग्रेस की मैराथन बैठक हुई. यह बैठक लोकसभा प्रत्याशी चयन स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने ली. रजनी पाटिल ने 11 लोकसभा सीटों को लेकर बैठक की. इसके लिए वरिष्ठ नेताओं, विधायकों और पूर्व विधायकों समेत 20 लोगों की टीम तैयार की गई है.
रजनी पाटिल ने इन नेताओं से उनके क्षेत्रों के संबंध में विस्तृत चर्चा की. जिम्मेदारी मिलने के बाद पाटिल का यह पहला दौरा था. वहीं, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पार्टी नेताओं के साथ मंथन किया.