नई दिल्ली. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कथित जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सोमवार को सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंची. दक्षिणी दिल्ली के शांति निकेतन स्थित उनके आवास पर ईडी की टीम दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ पहुंची है. जिससे सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई जा रही है. इससे पहले ईडी ने लैंड डील स्कैम में 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोरेन अपने दिल्ली स्थित आवास में ही मौजूद हैं. इससे पहले केंद्रीय एजेंसी ईडी ने 20 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान उनके आवास पर दर्ज किया था. इसके बाद ताजा समन इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हुई थी. एजेंसी की मानें तो जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शनिवार रात 9 बजे दिल्ली रवाना हो गए थे. दिल्ली में उन्होंने कानूनी पहलुओं पर सलाह ली. अटकलें थीं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 जनवरी की बजाय 31 जनवरी का वक्त दे सकते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सूत्रों के अनुसार ईडी को पूछताछ के लिए सीएम हाउस या एजेंसी के कार्यालय में से किसी एक जगह पूछताछ करने की सूचना भेजी जाएगी.