IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के धांसू खिलाड़ी रवींद्र जडेजा दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. जडेजा के बाहर होने की वजह बेन स्टोक्स का रॉकेट थ्रो है.
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जडेजा मैच से बाहर हो सकते हैं. पहले मुकाबले में जडेजा ने पहली पारी में शानदार 87 रनों की पारी खेली और दोनों पारियों में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी चटकाए.
दरअसल, पहले मैच की पहली पारी में तेजी से रन लेने के चक्कर में दौड़े और फिर इंग्लैंड के कप्तान ने जबरदस्त फिल्डिंग करते हुए रॉकेट थ्रो दागा. इसी दौरान जडेजा की मांशपेशियों में खिंचाव आ गया है. जिसकी वजह से जडेजा अगले मैच से बाहर हो सकते हैं.
वहीं मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इसके बारे में ज्यादा नहीं बताया. राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘देखेंगे. मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है. वापस जाकर मैं उनसे बात करूंगा और देखूंगा कि क्या हुआ है.’