Amarjeet Bhagat is doing yoga on terrace amid income tax raid in his house: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. लेकिन पूर्व मंत्री आईटी की कार्रवाई से बेपरवाह अपने घर की छत पर योग करते दिखे. छापेमारी के लिए आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भोपाल से रायपुर पहुंच गए हैं.
बता दें कि पिछले 48 घंटों से रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई चल रही है, जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अलावा कारोबारी चौहान बिल्डर्स, प्रदीप शामिल हैं. जैन, विजय जैन, संदीप जैन, पप्पू बंसल। चंद्रभान शेरवानी समेत 47 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर के विधायक कॉलोनी स्थित आवास समेत पूर्व खाद्य मंत्री के निजी सहायक के राजपुर, बलरामपुर स्थित आवास पर कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं.
इन छापों में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भोपाल से रायपुर पहुंचे हैं. पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर के विधायक कॉलोनी स्थित आवास समेत पूर्व खाद्य मंत्री के निजी सहायक के राजपुर, बलरामपुर स्थित आवास पर कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये हैं. फिलहाल कार्रवाई जारी है.