राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को तारीखों की घोषणा कर दी है. 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा. जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.
चुनाव आयोग के मुताबिक इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है. जिन राज्यों की सीटों का कार्यकाल खत्म हो रहा हैं उनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.
बता दें कि राज्यसभा के लिए डायरेक्ट मतदान नहीं होता है. इसमें जनता अप्रत्यक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करती है. यानी राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों (विधायकों) की ओर से अप्रत्यक्ष तौर पर किया जाता है.
यूपी – 10
बिहार – 6
महाराष्ट्र- 6
पश्चिम बंगाल- 5
मध्यप्रदेश- 5
कर्नाटक- 4
गुजरात- 4
राजस्थान – 3
ओडिशा- 3
तेलंगाना – 3
आंध्र प्रदेश- 3
छत्तीसगढ़- 1
हरियाणा- 1
हिमाचल प्रदेश- 1
उत्तराखंड – 1