Sachin Pilot on Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान वे भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छत्तीसगढ़ रूट को लेकर मंथन करेंगे. पायलट आज झारसुगुड़ा से सीधे रायगढ़ पहुंचेंगे.
न्याय यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है. सचिन पायलट इन समितियों के प्रभारियों से चर्चा करेंगे. पायलट दो दिनों में रायगढ़ से अंबिकापुर तक न्याय यात्रा रूट के सभी जिलों में सभाएं करेंगे.
शुरुआत रायगढ़ से होगी
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि बैठक शाम साढ़े चार बजे रायगढ़ में होगी. इसके बाद पायलट सक्ती जाएंगे, जहां वे शाम 6:30 बजे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रात 8:30 बजे कोरबा में भी बैठक आयोजित की गई है. वहां अधिकारियों के साथ यात्रा के रोड मैप और यात्रा की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी.
पीसीसी चीफ समेत वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
शुक्ला ने बताया कि अगले दिन अंबिकापुर में बैठक होगी. प्रस्तावित रूट का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी. सभी को उनकी जिम्मेदारी भी दी जा रही है. इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाए जाने के बाद सचिन पायलट का यह तीसरा दौरा है. इससे पहले पायलट 26-27 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने लगातार दोनों दिन राजीव भवन में मैराथन बैठकें कीं.
दो फरवरी को प्रदेश नेताओं के साथ बैठक होगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट न्याय यात्रा को लेकर संगठन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वह सभी समितियों के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे और उनकी तैयारियों का ब्योरा लेंगे. पीसीसी ने 11 राज्य स्तरीय समितियों के अलावा संबंधित लोकसभा क्षेत्र के रूट के अनुसार अलग-अलग समितियों का भी गठन किया है.