एलजी ने भारत में नई LG QNED (Quantum NanoCell Display) 83 series टीवी को लॉन्च कर दिया है. सीरीज में 55 इंच और 65 इंच के दो नए टीवी मॉडल शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि टीवी में दमदार विजुअल एक्सपीरियंस और इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा.
एलजी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आती है. इसके अलावा इसमें Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट मिलता है. जो यूजर्स को बेहतर विजुअल के साथ-साथ बेहतर ऑडियो का भी एक्सपीरियंस कराएगा. इसके अलावा एलजी की इस स्मार्ट टीवी में मल्टी-व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा. इस स्मार्ट टीवी सीरीज के डिस्प्ले में लोकल डिमींग फीचर दिया गया है, जो डीप एल्गोरिदम पर काम करता है.
QNED यानी क्वांटम डॉट नैनो सेल डिस्प्ले पैनल वाले ये टीवी ब्रांड के प्रीमियम डिवाइस हैं. ब्रांड ने इन्हें CES 2024 में शोकेस किया था. ये पैनल लोकल डिमिंग के साथ आता है, जिसे Deep लर्निंग एल्गोरिद्म का इस्तेमाल करके कंट्रोल किया जाता है. इससे यूजर्स को रियलिस्टिक विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है.
LG QNED 83 सीरीज में α7 AI Processor 4K Gen6 का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर टीवी की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा. AI प्रोसेसर के साथ-साथ इस स्मार्ट टीवी सीरीज में वर्चुअल 5.1.2 चैनल दिया गया है, जो सराउंड साउंड के साथ-साथ इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देता है.
LG QNED 83 सीरीज में WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. जिसके साथ Netflix, Apple TV+, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video जैसे प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलते हैं. एलजी की यह स्मार्ट टीवी सीरीज लेटेस्ट ब्लूटूथ, Wi-Fi, LAN जैसे कनेक्टिविटी फीचर के साथ आती है. इस स्मार्ट टीवी सीरीज के साथ एलजी का मैजिक रिमोट आता है, जिसमें लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म्स के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं.
कीमत की बात की जाए तो LG QNED 83 Series 4K TV के 55 इंच मॉडल की कीमत 1,59,990 रुपये है. वहीं 65 इंच मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपये है. उपलब्धता के मामले में इन टीवी को एलजी की ऑफिशियल वेबसाइट, एलजी शोरूम, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल जैसे रिटेल पार्टनर्स और कई ई-कॉमर्स के जरिए खरीदा जा सकता है.