बॉलीवुड की ग्लैमर्स एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक नया काम शुरू कर लिया है. सनी ने फूड इंडस्ट्री में कदम रख लिया है. दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-129 में सनी लियोनी ने अपना रेस्टोरेंट खोला है. इसकी ओपनिंग पर वह अपने पति डेनियल वेबर के साथ नोएडा आई थीं. अपने नए रेस्तरां की जानकारी उन्होंने अपने फैंस के साथ इंस्टग्राम पर भी शेयर किया है.
सनी लियोनी ने रेस्टोरेंट में पिज्जा बनाते ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. सनी के रेस्टोरेंट का नाम ‘चिका लोका’ है. चिका लोका एक स्पैनिश शब्द है. इसका मतलब पागल लड़की को बोला जाता है. अंग्रेजी में इसे क्रेजी गर्ल भी कहते हैं. ओपनिंग के दौरान सनी लियोनी मीडिया से भी मुखातिब हुई.
सनी लियोनी ने कहा कि रेस्टोरेंट खोलने के अलावा वे और भी कई सारे आइडियाज में काम करना चाहती हैं. सनी ने बताया कि वह केवल एक एंटरटेनर तक ही खुद को सीमित नहीं रखना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि बतौर ऐक्ट्रेस हमें केवल मूवीज या टीवी तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि हमें उस जोन से आगे भी बढ़ना चाहिए. जिससे हम ब्रांड्स का विस्तार कर सकें. वह आगे अभी और कई परियोजनाओं पर काम करने जा रही हैं.
सनी लियोनी के इस रेस्टोरेंट के नाम पर एक पर्सनल इंस्टाग्राम एकाउंट बनाया गया है. जिसका नाम ‘चिका लोका नोएडा’ है. इस एकाउंट पर सनी के रेस्टोरेंट की वीडियो शेयर की गई हैं. एक वीडियो में सनी पिज्जा बनाती हुई नजर आ रही हैं. पिज्जा बनाते हुए सनी काफी खुश नजर आ रही हैं. रेस्टोरेंट में खाने की कई कई तरह की चीजें मिलेंगी.
बताया जा रहा है कि सनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ बीते सप्ताह शनिवार को यहां पहुंची थीं. सनी का रेस्टोरेंट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है. देखने में वह काफी शानदार नजर आ रही है. यह बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.